अनंत/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डुमरांव (बक्सर) से बोकारो जा रही अर्टिगा कार (संख्या BRO1PL 5120) रविवार को तेनुघाट के पास उलगड्डा चढ़ाई पर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति हरि तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच यात्रियों से भरी यह कार तेनुघाट से आगे उलगड़ा चढ़ाई पर पहुंची थी, जब ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और एयरबैग खुलने के बावजूद यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. घायलों में संजय कुमार, बबलू कुमार तिवारी, भगवान साहू, ड्राइवर सोनू शामिल है.
घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, तेनुघाट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर शंभू कुमार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया. मृतक हरि तिवारी का पोस्टमार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. तेनुघाट थाना प्रभारी अजीत कुमार ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के दोनों एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर से बचाव नहीं हो सका. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.