न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आए दिन कार से चोट लगने या लोगों को कुचलने के काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार वाले ने बड़ी ही बेहरहमी से 3 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया हैं.
जानें पूरा मामला
यह घटना राजस्थान के जयपुर की सांगानेर थाना इलाके के सीताबाड़ी में की हैं. जहां एक 3 साल के बच्चे को कार ने कुचल दिया. उस मामले से जुड़ा खौफनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया हैं. उस वीडियो में घर के बाहर सड़क पर खेल रहे बच्चे को कार ने कुचल दिया, जिसके कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा, शव परिजनों को सौंप दिया हैं. पुलिस का यह कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.
रविवार को दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति अपनी नेक्सन कार में सवार होकर आ रहा था. तभी सामने से आ रहा मासूम बच्चा कार के नीचे आ गया, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब तक कार चालक ने गाड़ी रोकी तब तक कार ने बच्चे को कुचल दिया था.
स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और कार को अंदर खड़ा करवा, एंट्री गेट पर ताला लगा दिया और इसके बाद धरने पर बैठ गए. फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, इस घटना में एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन टीम ने गाड़ी जब्त कर कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं.