Friday, Sep 20 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
 logo img
स्वास्थ्य


How To Protect Grains From Insects Naturally: ये 6 देसी उपाए बचाएंगे आपके चावल-दाल को घुन और कीड़ों से, लंबे समय तक अनाज में नहीं लगेगा कीड़ा

How To Protect Grains From Insects Naturally: ये 6 देसी उपाए बचाएंगे आपके चावल-दाल को घुन और कीड़ों से, लंबे समय तक अनाज में नहीं लगेगा कीड़ा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: Monsoon में अक्सर चावल-दाल के डिब्बों में कीड़े घूमते हुए नजर आते है. अनाज को तो ये गंदा करते ही है, इसके साथे ही इन्हें डब्बों से निकालना भी आसान काम नहीं है. इस स्थिति में लोग घुन और कीड़े लगे अनाज को फेंक देते है. क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर इनका क्या किया जाए. लेकिन कई घरेलू उपाए है जिससे आप अपने अनाज को कीड़ों से बचा सकते है. ये तरीके बिल्कुल ही प्राकृतिक है और इन्हें आसानी से अपनाया भी जा सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है. 

 

चावल दाल को कीड़ों या घुन से बचाने के उपाय

 

1. निंबोली का उपयोग

नीम के पेड़ का फल यानी निंबोली को चावल के बीच में डाल दें. अनाज में कीड़े इसकी गंध और कीटनाशक गुण की वजह से खुद ही भाग जाते है. 

 

2. धूप में सुखाना

गांवों में अक्सर चावल को धूप में सुखाया जाता है. इससे इसमें मौजूद नमी निकल जाती है और कीड़े नहीं पनपते है. यह तरीका आप भी इस्तेमाल कर सकते है. 

 

3. मिट्टी के बर्तन

मिट्टी के बर्तनों में चावल को स्टोर करना सुरक्षित होता है. हवा और नमी को यह प्राकृतिक रूप से बाहर रखता है. मिट्टी के बर्तन में चावल रखने के बाद इसके ऊपर गोबर या मिट्टी का लेप लागाए, इससे कीड़े अंदर नहीं जा पाते है. 

 

4. लौंग और सूखी मिर्च

कुछ लौंग और सूखी लाल मिर्च को कपड़े की पोटली बनाकर चावल में डाल दें. इसकी गंध एवं जलन से घुन और कीड़े आसानी से निकल जाते है. 

 

5. पलाश के पत्ते

आपने भी सड़क के किनारे पलाश के पत्ते देखे होंगे. गांवों में चावल के साथ पलाश के पत्तों को रखा जाता है. यह एक प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है और चावल को सुरखित रखता है. 

 


 

6. गुड़ाई और समय-समय पर जांच

समय-समय पर अपने अनाज की गुड़ाई करनी चाहिए. किसी भी प्रकार की गंदगी और कीड़े दिखने पर फौरन उसे अलग कर दें. इस तरह से कीड़े बढ़ेंगे नहीं और भाग जाएंगे. 

 

आप बड़ी आसानी से इन तारिकों को अपनाकर घर में रखे चावल-दाल आदि को लंबे समय तक सुरक्षित और ताजगी भरा रख सकते हैं.

 
अधिक खबरें
दिल्ली के पानी में नमक की बढ़ती मात्रा, किडनी स्वास्थ्य पर खतरा
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 12:22 PM

दिल्ली में पानी की गुणवत्ता में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हाल ही में आई 'सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी' (CGWA) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 25% पानी के सैंपल में नमक की मात्रा अत्यधिक पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

निपाह वायरस का खौफ: छात्र की मौत के बाद केरल में अलर्ट, मास्क पहनना अनिवार्य
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 4:21 AM

केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस फैल गया है. जिसके संक्रमण से एक 24 युवक की मौत हो गई. इसके बाद राज्य सरकार हरकत में आई और अलर्ट जारी किया.

पुर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का हुआ निधन, पटना AIIMS में ली अंतिम सांस
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 4:05 AM

पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे पटना के एम्स में निधन हो गया है. बता दें कि इसकी जानकारी पप्पू यादव ने अपने एक्स पर साझा किया है. 83 साल के चंद्रनाराय़ण यादव पिछले 2 सालों से बीमारी से परेशान चल रहे थे. चलने फिरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. एक्स पर

BP को लेकर आप भी हैं परेशान, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये चार फूड मिलेगी राहत
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 3:51 PM

हाई ब्लड प्रेशर जिसका कोई खास इलाज तो है नहीं पर खानपान में कुछ सावधानियां बरत कर आप इसे कंट्रोल में रख सकते हैं. ऐसे 4 फूड्स जिसका सेवन कर आप बीपी को कंट्रोल में रख सकते हैं.

क्या हिचकियां  किसी गंभीर बीमारी का संकेत है?
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 11:05 AM

हिचकियां एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया हैं, लेकिन अक्सर लोग इसे किसी गुप्त संकेत या अजीब वजह से जोड़ते हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हिचकियों का सीधा संबंध सांस की प्रक्रिया से है.