न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2025 में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण एक खास खगोलीय घटना है जो न सिर्फ आंशिक रूप से होगा बल्कि इस दौरान शनि देव भी मीन राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, यह समय कुछ विशेष राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी साबित होने वाला हैं. खासकर करियर और कारोबार के मामले में बदलाव और सफलता की नई राहें खुल सकती हैं. आइए जानते है कौन-सी है वह भाग्यशाली राशियां जो 2025 के पहले सूर्य ग्रहण से सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करेंगी?
2025 का पहला सूर्य ग्रहण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2:20 बजे से लेकर शाम 6:13 बजे तक होगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और इस दौरान शनि देव भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यह स्थिति कुछ राशियों के लिए शुभ संयोग ला सकती है जबकि बाकी राशियों पर इसके प्रभाव सामान्य रहेंगे.
कौन सी राशियां होंगी भाग्यशाली
मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण और शनि के मीन राशि में गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता हैं. इस दौरान आपको कारोबार में जबरदस्त फायदा हो सकता है, वहीं रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता हैं. नौकरी में प्रमोशन के साथ सैलरी में वृद्धि की संभावना हैं. छात्र वर्ग के लिए भी यह समय बहुत शुभ है, जहां उत्तम अंक प्राप्त करने का योग बन रहा हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग बहुत ही फलदायक हो सकता हैं. यदि आप नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो यह समय बेहतरीन हैं. व्यापार विस्तार के साथ-साथ आपकी प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा. रुके हुए कामों को पूरा करने के अवसर मिलेंगे और विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के लिए सूर्य ग्रहण और शनि के मीन राशि में गोचर का असर शुभ रहेगा. इस दौरान आपको कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती हैं. नौकरी में बड़े अधिकारियों के साथ तालमेल बढ़ेगा, जिससे प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि के अच्छे मौके मिल सकते हैं. पुराने निवेशों से मुनाफा मिलने के आसार है और पैतृक संपत्ति के मामले में भी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.
कैसे तैयार हो 2025 के पहले सूर्य ग्रहण के लिए?
इस सूर्य ग्रहण का लाभ उठाने के लिए ज्योतिषी सलाह देते है कि आप अपनी मानसिक स्थिति को शांत रखें और ग्रहों की स्थितियों के अनुसार उपाए करें. यह समय न सिर्फ सकारात्मक बदलाव का है बल्कि नए अवसरों और समृद्धि के दरवाजे भी खोलने वाला हैं. खासकर जिन राशियों के लिए यह ग्रह स्थिति शुभ है, उन्हें चाहिए कि वह अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें.