न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: रविवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में मंगलवार को बगोदर में सैकड़ों छात्राएं सड़कों पर उतर आईं. घाघरा साइंस कॉलेज और आसपास के गांवों की छात्राओं ने सामूहिक मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
दोपहर ढाई बजे बगोदर बस पड़ाव से शुरू हुए इस प्रदर्शन में छात्राएं "बलात्कार पीड़िता को न्याय दो", "बलात्कारी को फांसी दो" और "महिला हिंसा पर रोक लगाओ" जैसे नारे लगाते हुए पूरे बगोदर बाजार में विरोध रैली निकाली. शाम साढ़े तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से शुरू होकर यह मार्च सरिया रोड, पुरानी जीटी रोड चौराहा और थाना चौक होते हुए बस पड़ाव पर समाप्त हुआ.प्रदर्शन में पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम महतो और पंचायत समिति सदस्य प्रियंका साव ने भी भाग लिया. उन्होंने घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताते हुए पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की
छात्राओं की आवाज
इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. इनमें लवली कुमारी, पूजा कुमारी, मनिता कुमारी, रुखसार परवीन, गीता कुमारी, सानिया परवीन, अंजलि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी, नीलम कुमारी, काजल कुमारी, और ऋतु कुमारी समेत अन्य छात्राएं शामिल थीं. सभी ने एक स्वर में महिला सुरक्षा को लेकर कठोर कानूनों की मांग की.छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी जैसी सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में सख्त संदेश जाए.
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शन के अंत में सभी ने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलवाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए. साथ ही, भविष्य में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी कदम उठाए जाएं.