भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस क्रम में क्रिसमस की त्योहार को लेकर चर्च को आकर्षित रूप से सजाया गया. मंगलवार की आधी रात को बालक यीशु के जन्म लेने के बाद महेशमुंडा स्थित संत पीयूष चर्च , खोरीमहुआ स्थित संत मेरी चर्च सहित तीनपतली और कर्रीबाक पंचायत स्थित चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. विशेष प्रार्थना के बाद मसीही समाज के सदस्यों ने बाल यीशु को चुमा साथ ही बाल यीशु की प्रार्थना किया.
बुधवार की सुबह को मसीही समाज के सदस्य गिरजाघरों में पहुंचकर प्रार्थना किया साथ ही समाज के एक दूसरे सदस्यों को क्रिसमस की बधाई दी. इस बीच गिरजाघरों को आकर्षक बत्ती और रंगीन कागजों से सजाया गया . गिरजाघरों में बाल यीशु की तस्वीर लगाई गई. मसीही समाज के कई सदस्यों ने घरों में झोपड़ी बनाकर उसमें बालक यीशु को सुलाकर खुशियां मनाई गई. घरों में केक काटकर भी यीशु का जन्मदिन मनाया गया.