प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत बरवाडीह
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला सचिव बिरजू राम नेतृत्व में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पुराने ब्लॉक मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस के रूप में निकाला गया और अंत में बरवाडीह बिजली कार्यालय का घेराव किया गया.
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि सभी बीपीएल धारकों को निःशुल्क बिजली मीटर की गारंटी दी जाए और बिजली उपभोक्ताओं का शोषण बंद किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने "भाकपा माले जिंदाबाद," "फ्री बिजली मीटर की गारंटी करो," और "बिजली विभाग की मनमानी बंद करो" जैसे नारे लगाए.
इस घेराव कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम, प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, और कैचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. धरना स्थल पर ही सहायक अभियंता बी. महतो से वार्ता कर तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें निम्नलिखित मांगें रखी गईं:
1. बीपीएल धारकों को निःशुल्क बिजली मीटर दिया जाए
2. गाँवों में बिजली उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान न किया जाए
3. बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली बंद हो
भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गरीबों को फ्री बिजली मीटर दिया जाना था, लेकिन वर्तमान में अधिकांश घरों में या तो फॉल्स मीटर लगे हैं या फिर किसी और के नाम पर कनेक्शन हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का दावा तो कर रही है, लेकिन मीटर लगाने के नाम पर 8000 से 10000 रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और प्रशासन गांव-गांव कैंप लगाकर निःशुल्क मीटर की गारंटी नहीं देते हैं, तो माले बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस मौके पर जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड कमलेश सिंह, प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह और किसान नेता सह कैचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह ने भी बिजली विभाग की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया और गरीबों के हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.