Sunday, Feb 23 2025 | Time 11:54 Hrs(IST)
  • चोरी के शक में ग्रामीण को थाना लाने पर महिलाओं ने गुआ थाना का किया घेराव, थाना प्रभारी बदलने की मांग
  • हनीमून ट्रिप पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से वापस लौटी दुल्हन, दर्ज किया केस
  • प्रेम-प्रसंग में हुआ विवाद, सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े किया हमला, कान काटकर हुआ फरार
  • India Vs Pakistan का महामुकबला: आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' की तैयारी, किसका पलड़ा पड़ेगा भारी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, 8 जिलों में बारिश-वज्रपात को लेकर अलर्ट
झारखंड


केचकी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

केचकी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत बरवाडीह 

बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केचकी पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला सचिव बिरजू राम नेतृत्व में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पुराने ब्लॉक मैदान से शुरू होकर पूरे बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस के रूप में निकाला गया और अंत में बरवाडीह बिजली कार्यालय का घेराव किया गया.
 
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि सभी बीपीएल धारकों को निःशुल्क बिजली मीटर की गारंटी दी जाए और बिजली उपभोक्ताओं का शोषण बंद किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने "भाकपा माले जिंदाबाद," "फ्री बिजली मीटर की गारंटी करो," और "बिजली विभाग की मनमानी बंद करो" जैसे नारे लगाए.
 
इस घेराव कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम, प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, और कैचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. धरना स्थल पर ही सहायक अभियंता बी. महतो से वार्ता कर तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें निम्नलिखित मांगें रखी गईं:
 
1. बीपीएल धारकों को निःशुल्क बिजली मीटर दिया जाए
 
2. गाँवों में बिजली उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान न किया जाए
 
3. बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली बंद हो
 
भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गरीबों को फ्री बिजली मीटर दिया जाना था, लेकिन वर्तमान में अधिकांश घरों में या तो फॉल्स मीटर लगे हैं या फिर किसी और के नाम पर कनेक्शन हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का दावा तो कर रही है, लेकिन मीटर लगाने के नाम पर 8000 से 10000 रुपये तक अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और प्रशासन गांव-गांव कैंप लगाकर निःशुल्क मीटर की गारंटी नहीं देते हैं, तो माले बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस मौके पर जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड कमलेश सिंह, प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह और किसान नेता सह कैचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह ने भी बिजली विभाग की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया और गरीबों के हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया. 
 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरने के निर्देश के बाद तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे गुमला के चार श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 8:27 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन टनल में गुमला के चार श्रमिकों के फंसे होने की प्रारंभिक सूचना के बाद श्रमिकों के संबंध में पुख्ता जानकारी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू के लिएआग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, 8 जिलों में बारिश-वज्रपात को लेकर अलर्ट
फरवरी 23, 2025 | 23 Feb 2025 | 7:32 AM

देश के सभी राज्य में मौसम में बदलाव का दौर जारा हैं. झारखंड के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. शनिवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश दर्ज की गई. बारिश होने के वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है,

पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय पर कार्रवाई, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया निलंबित
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 2:54 AM

कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्त्तव्यहीनता, आदेशोल्लंघन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निलंबित कर दिया है. वहीं, मुख्यालय वन डीएसपी के ऑफिस के रीडर सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी हटाया गया गया है.

विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर 27 फरवरी को होगा फैसला
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 2:00 AM

प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका के गोपनीय पन्ने की चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज मामले में विधायक सरयू राय की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी हैं. इस मामले में अपर न्यायुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हैं. बता दे कि, 13 फरवरी को विधायक सरयू राय ने कोर्ट से याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की थी.

NRHM घोटाले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को कोर्ट में किया गया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
फरवरी 22, 2025 | 22 Feb 2025 | 3:05 AM

धनबाद NRHM घोटाला मामले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने उससे 3 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. रिमांड अवधि पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि प्रमोद को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 12 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर पीएमएलए कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. ईडी की जांच में 9.39 करोड़ की अवैध निकासी का मामला सामने आया था. प्रमोद कुमार सिंह और एक अन्य कर्मी शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर अवैध निकासी की थी. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर पहले ACB ने कार्रवाई की थी.