न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर से एक मामला सामने आया है, इसमें पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. हालांकि, इस मामले में पुलिस उलझी है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस ने पति के ऊपर आरोप लगने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है.
इस मामले में मृतक महिला के ससुराल वालों का कहना है कि उसने खुद आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतक की मां रत्ना सरकार ने इस मामले में बताया कि उनकी बेटी मिताली शर्मा ने 13 वर्ष पहले राज कुमार शर्मा से शादी की थी. इसके बाद से ही उनका दामाद उनकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता था. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान उनके दामाद का किसी और लड़के के साथ चक्कर चल रहा था.इसका उनकी बेटी ने विरोध किया. इस कारण से ही उसकी हत्या कर दी गई और इसे एक आत्महत्या का रूप दे दिया गया. उसके दामाद ने दो दिन पहले ही कहा था वह अपनी बेटी को ले जाए. लेकिन उन्होंने इसे पारिवारिक पति-पत्नी के बीच के विवाद को समझ कर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुकी थी, इसे लेकर उनकी सुलह चास थाना में हुई थी. मृतक की मां ने आगे बताया कि उन्हें आज उनकी बेटी की आत्महत्या की खबर मिली. वह जमशेदपुर से जब लौटे, तब उन्होंने अपनी बेटी का शव बिस्तर पर पड़े हुए देखा. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.