झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 04, 2024 अपराधियों का तांडव, कोयला ढुलाई के हाइवा में लगाई आग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिपरवार में फिर से अपराधियों ने तांडव मचाया है. टंडवा से बचरा साइडिंग तक होने वाले एनटीपीसी के कोयला ढुलाई वाले हाईवा को आग लगा दी और चालक की भी पिटाई की. जिसके बाद से ट्रांसपोर्टरों और कोयला व्यवसायियों में दहशत है. घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. बचरा स्टेडियम के पीछे ट्रांसपोर्टिंग रोड पर घटना हुई है.