न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में रोहित तिर्की नामक युवक युवक की हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया. साथ ही हत्याकांड में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो आरोपी विकास नगर पिस्का मोड़ के रहनेवाले है. मामले में अब भी 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.
बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान युवक की पीटकर की हत्या गई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंतोष कुमार और आयुष राज को गिरफ्तार किया है. हत्या की घटना को 05 आरोपियों के द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था. दुर्गा पूजा घूमने के दौरान भीड़ में टकराने की वजह से विवाद हुआ था. विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. और मारपीट के बाद युवक की हत्या की गई थी.