न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित प्रशान्त कुमार (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, वित्त विभाग, झारखण्ड, राँची तथा अध्यक्ष, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, रांची) के दिनांक 07.04.2025 से 02.05.2025 तक उपार्जित अवकाश पर प्रस्थान करने के फलस्वरूप इनके अवकाश से वापस लौटने तक की अवधि के लिए प्रशान्त कुमार के द्वारा धारित पदों का प्रभार तीन पदाधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अजय कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वंदना दादेल, प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रधान सचिव, वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.