न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां, कुनी कुई का निधन गुरुवार को रांची के मेदांता अस्पताल में हुआ. 80 वर्षीय कुनी कुई पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जगन्नाथपुर के पाताहातु में किया जाएगा.
बता दें कि मेदांता अस्पताल में निधन की खबर सुनकर उनके बेटे मधु कोड़ा और बहू, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, अस्पताल पहुंचे और शव को गांव ले गए. कुनी कुई अपने पीछे तीन बेटों और चार बेटियों का एक बड़ा परिवार छोड़ गई हैं. उनके निधन पर राजनीतिक क्षेत्र में कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.