गोमिया प्रखंड के गोपो गांव में गुरुवार रात एक हाथी की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को कुएं से बाहर निकाला और नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया, लेकिन हाथी की मौत के बाद उसका झुंड बेचैन हो गया है. शुक्रवार रात हाथियों का झुंड गांव में अपने साथी की तलाश में पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.