न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान और यूएई में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मसले को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. अपने चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगा. बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांट दिया गया है. दोनों ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी. भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी. अगर भारतीय टीम सेमाइफाइनल या फाइनल में जगह बनाती है तो ये मुकाबले भी दुबई में खेले जाएंगे.
यहां LIVE देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर्स की डिटेल्स शेयर की है. आईसीसी द्वारा जारी एक रिलीज के अनुसार, भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ JioStar पर उठा पाएंगे. पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म JioStar पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें नौ अलग-अलग भाषाएं यानी इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार JioStar पर भारतीय साइन लेंग्वेज फीड और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री भी स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी. टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं.