न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय वूमेन्स अंडर-19 टीम ने ICC वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों पर रोक दिया. इस तरह भारत को 83 रन का टारगेट मिला जिस टीम इंडिया ने 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
गोंगाडी तृषा का शानदार प्रदर्शन
भारत की इस जीत में ओपनर गोंगाडी तृषा की भूमिका अहम रही. स्टार प्लेयर तृषा ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटके और बल्ले से नाबाद 44 रन की पारी खेली. गोंगाडी तृषा ने पूरे वर्ल्ड कप में सात मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है. 19 वर्षीय तृषा के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.