शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व मे भागलपुर के समाहरणालय गेट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया
हमले के विरोध में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ नारों के साथ अपना गुस्सा जाहिर किया पुतला दहन के बाद कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष अंशु प्रिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया लोजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक देश में शांति संभव नहीं है