बिहारPosted at: अप्रैल 26, 2025 गया से रांची जा रहे हैं व्यवसायि की लूटपाट में संलिप्त मुख्य अपराधी बाराचट्टी से गिरफ्तार
नितम राज/न्यूज़11 भारत
गया/डेस्क: गया पुलिस ने पिकअप भान से गया से रांची जा रहे हैं व्यवसायि की लूटपाट के दरमियान गोली मारकर घायल करने वाले कांड में संलिप्त मुख्य अपराधी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी विनय कुमार को गिरफ्तार कर लेने की सूचना सामने आई है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विनय कुमार के निशानदेही पर कांड में संयुक्त दो अन्य अपराधी गुड्डू कुमार और सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कांड में कुछ और अपराधी की शामिल होने की सूचना है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है उन्होंने बताया लूटपाट के दरमियान अपराधियों ने व्यवसायि को तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी इलाज पटना के मेदांता हॉस्पिटल में की जा रही है.