देश-विदेशPosted at: जुलाई 01, 2024 अगर आपके पास आज भी हैं 2000 के नोट, तो ऐसे करवा सकते हैं जमा, ये है पूरी प्रक्रिया..
आज भी लोगों के पास हैं 7581 करोड़ के 2000 के नोट
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 2023 के मई के महीने में आरबीआइ ने 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की बात कही थी उस समय मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए की 2000 के नोट मौजूद थे. आरबीआइ ने 2000 के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अभी तक बैंकों में 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो पाई है. आरबीआई ने जुलाई महिने की पहली तारीख को डिटेल शेयर किया है कि 7000 करोड़ से ज्यादा रुपए की 2000 के नोट लोग आज भी दबाए बैठें हैं. अब तक कुल 97.87 फीसदी नोट ही बैंकों में वापस आ पाया है वहीं 2.13 फीसदी नोट अभी भी मार्केट में ही है. 2023 के मई में जब आरबीआइ ने 2000 के नोट बंद करने की बात कही थी उसके बाद से दिसंबर तक घटकर 9330 करोड़ रुपए हो गया था, फिर नोटों की वापसी की रफ्तार कम होती चली गई और अबी भी 7,581 करोड़ रुपए की नोटों की वापसी की उम्मीद है.
बता दें कि अभी भी आप 2000 के नोट को बैंकों में जमा करवा सकते हैं. हालांकि स्थानीय बैंकों में ये प्रावधान तो नहीं है. पर लोग अपने नजदीकी किसी भी डाक घर में इंडिया पोस्ट के माध्यम से नोट जमा करवा सकते हैं.