न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- संभल के सीओ एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. बुधवार को एक पीस कमीटि के मीटिंग के दौरान कहा है कि यदि आप ईद की सेवईंया हमें खिलाना चाहते हैं तो आपको भी हमारी गुझिया खानी पड़ेगी. इस बार सीओ ने अपनी पुरानी बयान की सफाई देते हुए भी नजर आए. उन्होने कहा कि अगर मेरी बयान गलत थी तो इसको लेकर कोर्ट मे चैलेंज क्यों नहीं किया गया. कोर्ट जाकर मुझे सजा करवाते.
यहीं होती है भाईचारगी खत्म
ईद व रामनवमी को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक में सीओ ने कहा कि अगर उनका बयान गलत था तो फिर कोर्ट में जाकर उन्हें चैलेंज क्यों नहीं किया गया. सीओ ने कहा कि हमने दोनों धर्मों के लिए एक समान बातें कही है. उनका कहना है कि वो हमेशा से ये ध्यान रखतें हैं कि किसी तरह से शांति भंग न हो. हर आदमी को अपना अधिकार है. अगर आप ईद में सेवईंया खिलाना चाहते हैं तो आपको भी हमारे त्योहारों में गुझिया खानी पड़ेगी. लेकिन यहां गड़बड़ ये होता है कि एक तो खाने को तैयार हो जाता है पर दूसरा नहीं होता. यहीं सारी भाईचारगी खत्म हो जाती है.