न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी देश के कृषि सेक्टर में काम करना चाहते हैं. तो सरकार ने आपकी मदद के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब ऐसे स्टार्टअप्स (Startups) को सरकार सहायता पहुंचाएगी. इसके लिए भारत सरकार (Indian government) ने 750 करोड़ रुपए का एक फंड तैयार किया है. बता दें कि सरकार ने देश में कृषि सेक्टर (Agriculture Sector) में काम करने वाले एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) की मदद के लिए ‘AgriSURE’ नाम का एक फंड बनाया है. इसे ‘स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ कहा जाएगा.
सरकार देगी मदद
सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार इस फंड से गांव, कृषि और इनसे जुड़े उद्योगों में निवेश करेगी. सरकार विशेष तौर पर कृषि और इससे संबद्ध सेक्टर्स में काम करने वाले स्टार्टअप को लोन के साथ इक्विटी सपोर्ट (Equity support along with loan to startup) भी देगी. इसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में इनोवेशन और स्टेबिलिटी को बढ़ावा देना है.
Agri Sector का जोखिम होगा कम
बता दें कि उद्यमों को यह फंड इक्विटी और ऋण दोनों ही तरह का समर्थन देगा. वहीं एग्री वैल्यू चेन (Agri Value Chain) में ये रिस्क को कम करेगा. साथ ही हाई इंपैक्ट क्रिएट (High Impact Create) करने वाली गतिविधियों को वपगग बढ़ावा देगा. हाल में इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें एआईएफ प्रबंधकों, वित्तीय संस्थानों, निवेशकों, और कृषि स्टार्टअप सहित प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया.