न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपने भी अपनी गाड़ी को लंबे समय से पार्किंग में खड़ी करके रखी है तो आपकी कार में दिक्कत आ सकती है. बता दें कि लंबे समय से पार्किंग में खड़े रहने के वजह से गाड़ी के कई महंगे पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं. जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो आइये जानते है कि लंबे समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ी में क्या क्या खराबी हो सकती है.
बैटरी हो सकता हैं ख़राब
एक ही जगह पर गाड़ी लंबे समय तक खड़ी रहे तो सबसे पहले उसकी बैटरी में खराबी (Battery malfunction) आती है. कार अगर ज्यादा समय तक न चलाया जाए तो उसकी बैटरी डिस्चार्ज (Battery discharge) हो जाती है. इससे बचने के लिए आप बीच बीच में गाड़ी को स्टार्ट जरूर कर लें.
टायर में खराबी
पार्किंग में लंबे समय तक अगर गाड़ी खड़ी रखी जाएं तो गाड़ी के टायर की लाइफ (Reduced tire life) कम हो जाती है. बता दें कि लंबे समय तक टायर के सिर्फ एक जगह पर दबाव पड़ने की वजह से ये खराब हो जाता है.
लग सकती है जंग
एक ही जगह लंबे समय तक गाड़ी के खड़े रहने से उसमें जंग लग सकती है, इसकी वजह से गाड़ी पुरानी दिखने लगती है. वहीं अगर चेसिस (Chassis) में जंग लग जाए, तो इससे आपकी गाड़ी कमजोर हो सकती है.
इंजन ऑयल हो सकता है खराब
लंबे समय तक गाड़ी अगर एक ही जगह खड़ी रहे तो इससे गाड़ी में रखा इंजन ऑयल (Engine Oil) भी खराब हो जाता है, जिसकी वजह से इंजन तक में खराबी आ सकती है.