न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे महाकुंभ मेला के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया हैं. इस विशेष ट्रेन सेवा का संचालन 1 जनवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा, जो कोडरमा सहित झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
क्या है ट्रेन का शेड्यूल?
रेलवे द्वारा चलाई जा रही कुंभ स्पेशल टट्रेनों में पुरी-टूंडला-पुरी कुंभ स्पेशल और भुवनेश्वर-टूंडला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल प्रमुख हैं. इन ट्रेनों का संचालन यात्रियों को महाकुंभ मेला तक पहुंचाने में मदद करेगा.
पुरी-टूंडला-पुरी कुंभ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08417: पुरी से प्रत्येक मंगलवार को 12:30 बजे पुरी से चलेगी और 1:15 बजे खुर्दा रोड, 13:40 बजे भुवनेश्वर, 14:08 बजे कटक, 15:00 बजे जाजपुर, 17:00 बजे भद्रक, 17:45 बजे बालेश्वर, 18:30 बजे जालेश्वर, 19:10 बजे हिजली, 20:13 बजे मिदनापुर, 21:38 बजे बिशुनपुर, 22:08 बजे बांकुरा, 23:00 बजे अद्रा, 23:50 बजे भोजुड़ीह, रात 12:55 बजे गोमो, 1:20 बजे पारसनाथ, 2:15 बजे कोडरमा, 4:00 बजे गया, 5:05 बजे डेहरी ऑन सोन, 5:25 बजे सासाराम, 6:00 बजे भभुआ रोड, 6:45 बजे चंदौली मझवार, 7:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8:05 बजे न्यू बेस्ट केबिन, 9:05 बजे मिर्जापुर, 11:10 बजे प्रयागराज, 12:30 बजे फतेहपुर, 15:40 बजे गोविंदपुरी, 17:03 बजे इटावा और पहुंचकर फिर 20:15 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 3:00 बजे टूंडला से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार से शनिवार को पुरी पहुंचेगी.
भुवनेश्वर-टूंडला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08425: भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार को 12:30 बजे भुवनेश्वर से चलेगी और 13:10 बजे कटक, 14:05 बजे झखपुरा, 18:10 बजे केंदु झारगढ़, 18:25 बजे नयागढ़, 19:50 बजे डागोंपोसी, 22:50 बजे चांडिल, रात में 12:23 बजे मुरी, 12:25 बजे बोकारो स्टील सिटी, 1:15 बजे राजबेरा, 2:03 बजे चंद्रपुर, 2;15 बजे गोमो, 2:40 बजे पारसनाथ, 3:28 बजे कोडरमा, 4:40 बजे गया, 6:00 बजे सासाराम, 6:30 बजे भभुआ, 7:05 बजे चंदौली मझवार, 7:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 8:05 बजे न्यू वेस्ट केबिन, 9:05 बजे मिर्जापुर, 11:10 बजे प्रयागराज, 12:30 बजे फतेहपुर, 15:40 बजे गोविंदपुरी, 17:03 बजे इटावा पहुंचकर 20:15 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 3:00 बजे टूंडला से प्रस्थान करेगी और शनिवार-रविवार को भुवनेश्वर पहुंचेगी.
कुंभ मेला में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों की सीटें सीमित हैं. अगर आप भी कुंभ मेला के लिए यात्रा करने का प्लान कर रहे है तो बुकिंग जल्दी करें और यात्रा के लिए अपने टिकेट सुनिश्चित करें.