न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः चक्रवाती तूफान रेमल का असर रांची सहित झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी देखने को मिलेगा. इसे लेकर रांची में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान के असर से रांची सहित झारखंड के कई भागों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है. आसमान में भी इस दौरान बादल छाए रहेंगे.
राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान रेमल में साइक्लोनिक डिप्रेशन बनता हुआ नजर आ रहा है जिसका असर झारखंड में भी बना है. इस चक्रवाती तूफान को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में बारिश और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से राजधानी रांची सहित राज्य में राज्यवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.
कई जिलों में बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची सहित राज्य के कई भागों में बारिश और तेज मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जताई है बारिश को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. ऐसे में आप अपने घरों में रहें और वाहनों में बाहर निकले से परहेज करें. क्योंकि तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेर गिर जाते हैं जो लोगों को अपनी चपेट में लेता है.
इन हिस्सों में मेघगर्जन के साथ चलेगी तेज हवाएं
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने दो दिनों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि 27 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, धनबाद, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज के साथ-साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है.
मौसमी गतिविधियों के साथ वज्रपात होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से और उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची में 27 मई को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होने के संकेत हैं जबकि 28 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने और मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.