Sunday, Nov 24 2024 | Time 09:58 Hrs(IST)
  • क्या आपको भी Online Shopping करना है पसंद? तो हो जाए सावधान, जरा सी गलती और आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
  • क्या आपको भी Online Shopping करना है पसंद? तो हो जाए सावधान, जरा सी गलती और आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
  • भारत के इस गांव में होता है सबसे पहले सूर्योदय, रात के 2 से 3 बजे के बीच उग जाता है सूरज, जानें इस गांव की खासियत
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, ला नीना के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट
झारखंड


चक्रवाती तूफान 'रेमल' का असर, झारखंड के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश

चक्रवाती तूफान 'रेमल' का असर, झारखंड के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः  चक्रवाती तूफान रेमल का असर रांची सहित झारखंड के अलग-अलग हिस्‍सों में भी देखने को मिलेगा. इसे लेकर रांची में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान के असर से रांची सहित झारखंड के कई भागों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है. आसमान में भी इस दौरान बादल छाए रहेंगे.

 

राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान रेमल में साइक्लोनिक डिप्रेशन बनता हुआ नजर आ रहा है जिसका असर झारखंड में भी बना है. इस चक्रवाती तूफान को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में बारिश और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से राजधानी रांची सहित राज्य में राज्यवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. 

 


 

  
कई जिलों में बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची सहित राज्य के कई भागों में बारिश और तेज मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जताई है बारिश को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. ऐसे में आप अपने घरों में रहें और वाहनों में बाहर निकले से परहेज करें. क्योंकि तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेर गिर जाते हैं जो लोगों को अपनी चपेट में लेता है. 




इन हिस्सों में मेघगर्जन के साथ चलेगी तेज हवाएं


मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने दो दिनों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि 27 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, धनबाद, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज के साथ-साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है.

 

मौसमी गतिविधियों के साथ वज्रपात होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 28 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से और उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची में 27 मई को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होने के संकेत हैं जबकि 28 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने और मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.


अधिक खबरें
हेमंत सोरेन कल नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, 26 नवंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 10:36 PM

हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन के विधायक और नेता कल दोपहर के बाद राजभवन जाएंगे. कल हेमंत सोरेन नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं मंगलवार यानी 26 नवंबर को मोराबादी मैदान शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसमे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते है.

Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडी गठबंधन को प्रचंड बहुमत, सियासत की गद्दी पर लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन की वापसी
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 7:33 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसके बाद EVM में दर्ज वोटों की गिनती होगी.

झारखंड में एक बार फिर बजा 'हेमंत का डंका', प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही महागठबंधन की सरकार
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 7:48 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार समाप्त हो चुकी है. इसके परिणाम के अनुसार एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे सरकार बनने जा रही है. इंडिया अलायेंस को करीब 56 सीट मिल रहे हैं. इस चुनाव में झामुमो ने 34 सीट, कांग्रेस 16, RJD 4 और CPI (ML) 2 सीट पर बढ़त बनाई हुई है.

कल सुबह 11 बजे इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक, चुना जाएगा विधायक दल का नेता
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 7:42 PM

इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक कल सुबह 11 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी. इस बैठक में इण्डिया गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बता दें कि इंडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है.

Jharkhand Election 2024: असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को जीत की दी बधाई
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 7:21 AM

झारखंड में इंडी गठबंधन की जीत पर असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड में जेएमएम और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की है. इस उपलब्धि के लिए मैं Hemant Soren और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा.