बिहारPosted at: अप्रैल 26, 2025 आपसी विवाद में वृद्ध व्यक्ति को बदमाशों ने मारी तीन गोली, गंभीर हालत में पटना किए गए रेफर
राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा/डेस्क: हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के न्यू बायपास पोरय गांव के पास दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने वृद्ध को तीन गोली मार दी. बताया जाता है की वृद्ध मसूदन यादव अपने गांव घोरहड़ी से टेंपो पर सवार होकर हरनौत दूध लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पोरय गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने टेंपो का पीछा कर टेंपो पर आगे बैठे वृद्ध को तीन गोली मार दी. गोली लगने से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के पीछे गांव में ही आपसी विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल खुद घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.