न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: आपने यह बात तो सुनी ही होगी कि जीजा और साली के बीच का रिश्ता काफी मजाकिया होता है. ऐसे में दोनों एक दूसरे से काफी हंसी मज़ाक करते है. यह रिश्ता काफी दोस्ताना होता है. लेकिन मथुरा में साली और जीजा जा रिश्ता कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला मथुरा में आगरा जिले की किरावली तहसील के गांव का है. यहां सोमवार 1 मार्च को पंचायत चल रही थी. यहां 5 सालियों ने भरी पंचायत में अपने जीजा को जलील कर दिया. सभी सालियों ने एक साथ मिलकर जीजा की चप्पलों से पिटाई कर दी. जी हां आपने सही सुना. इसे लेकर सभी सालियों ने आरोप लगाया है कि उसके जीजा ने पुश्तैनी जमीन गैरकानूनी तरीके से बेच दी थी.
यह पूरा विवाद औलेंडा की गांव के 2 बीघा जमीन को लेकर हुआ है. सालियों ने यह आरोप लगाया है कि उसके जीजा सभासद गिर्राज ने उनके पिता बदनी कुशवाह को धोका देकर उनके मृत्यु से पहले यानी 3 फरवरी 2023से पहले उनकी सारी रिहायशी घर, जमीन और नौहारा अपनी प्रेमवती यानी कि अपनी पत्नी के नाम करवा ली थी. इसके अलावा विरासत में उनकी मां अंगूरी देवी की सेवा भी शर्त में रखी गई थी.
सालियों नेबुलाई पंचायत
सोमवार 10मार्च को सालियों ने कुशवाह धर्मशाला पंचायत बुलाई. इसमें सभी पांच सालियां अपनी मां के साथ बयाना मोहल्ला पहुंचीं. इसके बाद सभी सालियों ने यह आरोप लगाया कि उसके जीजा ने काफी अच्छी कीमत में जमीन बेच दी. उन सभी सालियों के नाम है श्रीमती, मीरा,बरफी, विमला और ललीता.
जीजा ने हिस्सा देने से किया इनका
सालियों के जीजा का नाम सभासद है. उसने बेचीं गई जमीन के रकम का हिस्सा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभी सालियों ने मिलकर उसके साथ हाथापाई करण शुरू कर दी. ऐसे में सभासद ने बताया कि उन्होंने अपने ससुर की सेवा की थी. इस कारण से उसे ससुर ने खुद रजिस्टर्ड वसीयतनामा किया था. सालियाँ उस प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती है. लेकिन पूरी संपत्ति सरकारी रिकॉर्ड में अब सभासद गिर्राज के नाम है.