प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: एक सरिया से लदा हुआ ट्रेलर बड़ा हादसे का शिकार हो गया. जवाहर घाट पुल पर वाहन का नियंत्रण खो जाने के बाद ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में ड्राइवर एवं खलासी के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. आशंका है कि भारी वजन और तेज गति के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने राहत और बचाव कार्य को तेज कर दिया है ताकि ट्रेलर में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई आ रही है लेकिन बचाव कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है.
रेलिंग टूटने से भविष्य में दुर्घटना की बड़ी आशंका, तत्काल दुरुस्ती की मांग :
जवाहर घाट पुल पर शनिवार शाम को हुए हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग लंबे समय से कमजोर हो रही थी, जिससे भविष्य में और भी बड़े हादसों का खतरा बढ़ गया है. वे मांग कर रहे हैं कि पुल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और क्षतिग्रस्त रेलिंग की तुरंत मरम्मत की जाए. उनका कहना है कि अगर समय पर रेलिंग को दुरुस्त नहीं किया गया, तो पुल पर यात्रा करना जानलेवा हो सकता है.