संजीत शर्मा/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के पाटन प्रखंड के हिसरा बरवाडीह पंचायत के मटपुरही टोला में पति -पत्नी के आपसी विवाद मे पत्नी की जान चल गई. मटपुरही टोला के 40 वर्षीय सरिता देवी बुधवार कों रात्रि मे पति पत्नी कि आपसी विवाद में पति ने पत्नी को गला दबकर जान ले ली. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मे अक्सर विवाद होते रहता था. वही, दोनों अक्सर शराब कि सेवन करते थे. मृतक के पुत्र विकास कुमार उम्र 12 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पिता मनोज भूईया अक्सर शराब का सेवन किया करता था. यहां तक ही नहीं मेरी माता के साथ हमेशा विवाद होता था. मेरे पिता कही काम भी नहीं करते थे. मेरी माँ काम कर किसी तरह से घर परिवार को चलाती थी.
मृतक के पुत्र ने बताया कि ज़ब हम बुधवार को शाम गांव से काम कर घर वापस आया तो देखा कि पिताजी और माताजी नशे मे थे लेकिन विवाद नहीं हो रहा था हम 10 बजे रात्रि तक घर के बाहर बालू पर मोबाइल देख रहे थे तब तक कोई भी विवाद नही हुआ था. इसके बाद घर मे जा कर सो गया इसके बाद सुबह जब उठा तो देखा कि मेरी मां का शव बालू पर पड़ा हुआ हैं.और पिताजी जी भी घर पर ही है. मेरे माताजी जी कों हत्या पिताजी ने मारपीट कर किया है.
पाटन पुलिस कों घटना कि सूचना मिलते ही पाटन थाना के थाना एएसआई अर्मेंद्र कुमार ए एस आई धर्मेंन्दर कुमार सिंह,विष्णु कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मेदनीनगर भेज दिया है. व घटना से संबधित सभी बिंदु पर जांच सुरु कर दी है. वही पुलिस को देख कर मृर्तिका के पति मनोज भूईया घर से फरार हो गया.