संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11 भारत
पलामू /डेस्क: पलामू जिले मे हत्या करने का गजब कहानी सामने आया. साईकल चोर ने आपने गिरोह के साथ मिलकर एक गार्ड कि हत्या कर डाला. दरअसल 17मार्च कि रात को पलामू जिले के हुसैनाबाद अंतर्गत बीआरसी कार्यालय में रात्रि के समय गार्ड रामदेव ठाकुर का आज्ञात अपराधी के द्वारा हत्या कर देने का ममला प्रकाश मे आया था. इस हत्या मामले में हुसैनाबाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को सनोज डोम, सोनू डोम बिगु डोम और योगेंद्र डोम को गिरफ्तार किया. इनके पास से हत्या मे उपयोग में किए गए लाठी बस और बलुआ बरामद किए.
अभियान एसपी आईपीएस राकेश कुमार ने बताया कि यह चारों कर साइकिल की चोरी किया करता था. जिसकी जानकारी मृतक रामदेव ठाकुर को चल गई थी और उसने चारों चोर को धमकी दी कि मैं पुलिस को बता दूंगा कि तुम लोग साईकिल कि चोरी करते हो इसी डर से चारों चोर ने साईकल चोरी कि राज को छीपाने को लेकर सब चोर मिलकर 17 मार्च की रात को गार्ड रामदेव ठाकुर ज़ब बी आर सी कार्यलय मे था. उसी समय चोरो ने बात करने के बाहने से बैहरहमी से उसकी हत्या कर दी और हत्या मे इस्तेमाल हथियार को भी छीपा दिया..फिलहाल पुलिस ने चारों चोर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज रही हैं.