झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 17, 2025 झारखंड के ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी, बिहार से जेवलर्स दूकान का संचालक हुआ गिरफ्तार, करीब 6 किलो चांदी और 14 ग्राम गला हुआ सोना बरमाद
संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11 भारत
पलामू /डेस्क: छतरपुर में 9 अप्रैल को एक ज्वेलरी दुकान मैं ताला तोड़कर सोना और चांदी के के बने गहने के चोरी इ घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था. इस आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पलामू तकनीकी शाखा के सहयोग से चिरी के सामान की खरीद करने वाले ज्वेलर्स दुकान का संचालक अभिषेक कुमार जो कि बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के मदनपुर का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस को बताया कि चोर जब भी सोना-चांदी चोरी करके लाता था तो उसे भेज दिया करता था. फिलहाल पुलिस चोरी में शामिल चोरों की तलाश में जुटी है. इस मामले में आरोपी के पास से करीब 6 किला चांदी और करीब 14 ग्राम सोना बरामद किया है जो कि जला हुआ है. दूकान से पूरा चोरी हुआ सामान बरामद नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
