न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय है. महिलाओं का ये गैंग काफी शातिराना ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम देती है. भीड़ में शामिल होने की वजह से इनकी पहचान भी मुश्किल से होती है. राजधानी रांची में शातिर महिलाएं दुकानों में पलक झपकते ही चोरी करती है. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि रांची के अपर बाजार, मेन रोड सहित कई दुकानों में महिला गैंग एक्टिव हैं. पर्व त्योहार में भीड़ बढ़ते ही महिला गैंग चोरी की घटना को अंजाम देती है. अपर बाजार के रंग रेंज गली में कपड़े की दुकान में महिला ने हाथ की सफाई करते दिखाई दी है. दरअसल, चोरी करते महिला की तस्वीर CCTV में कैद हुई हैं.
दुकानदार का ध्यान भटका कर महिला कपड़े की चोरी की घटना को अंजाम दी और थैले में भर कर कपड़े ले गई. सीसीटीवी में चोरी की सारी वारदातें कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला ने अपर बाजार के रंग रेंज गली के कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम को दिया है. जिसके बाद से महिला के पहचान के लिए दुकान अलर्ट मोड पर है.