क्राइमPosted at: जनवरी 17, 2025 रिम्स में रक्षक ही बना भक्षक, सैप जवान ने लूटी युवती की अस्मत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स में रक्षक ही भक्षक बन गया. सैप जवान ने युवती की अस्मत लूट ली. रिम्स अस्पताल के छत पर ही युवती की सैप जवान में लूटी अस्मत. पीड़िता चतरा जिले की रहनेवाली है. वह अपने परिजन के इलाज के लिए रिम्स आई थी. सैप का जवान युवती को बहला फुसला कर रिम्स को छत पर ले गया और आरोपी ने युवती की इज्जत को तार-तार किया. मामले में शिकायत के बाद बरियातू थाने की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया.