न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदपीढ़ी रहने वाली दो युवतियों के लापता होने के मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मामले में पांच अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर था. अनुसंधान में पाया गया कि युवतियां रेल के माध्यम से कर्नाटक गई. रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज निकलवाया गया. उन्होंने कहा कि अभियुक्तों ने लड़कियों को बहकाया था. उन्होंने मामले में कर्नाटक पुलिस और RPF के सहयोग की भी सरहाना की. SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी कर्नाटक का है. सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की जान पहचान हुई थी. फिलहाल लड़कियों की काउंसिलिंग की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में मो० इस्माईल, जुनैद आलम, मजहर आलम उर्फ हड़बड, इमरान खान, कासिद फिरोज शामिल हैं. इस मामले में दोनों सगी बहनों को बरामद करने वाली SIT की टीम को सम्मानित कर पुरस्कार दिया जाएगा.
बता दें कि को 11 जनवरी को हिन्दपीढ़ी की दो लड़कियों घर से आधार कार्ड सुधारने के लिये मंगल टावर कांटाटोली निकली थी. इसके बाद करीब 1:30 बजे लड़की के द्वारा अपने पिताजी को कॉल करके बतायी कि कुछ लोग उनके साथ लूटपाट कर रहे हैं और इसके बाद उनका मोबाईल स्त्रीच ऑफ हो गया था. इस पर उसके परिवार वालों के द्वारा अपहरण की आर्षका जताते हुए हिन्दपीढ़ी थाना में कांड दर्ज कराया गया था.
इस घटना के बाद रांची एसएसपी के द्वारा रांची एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस पर टीम के द्वारा सभी बिन्दुओं पर जाँच किया जाने लगा, तब पता चला कि दोनों लड़कियों मंगल टावर के पास से एक अल्टो कार में एक लड़का के साथ बूटी मोड, ओरमांझी, सिकीदीरी होते हुए चितारपुर गयी और वहीं से कोडरमा, वाराणासी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक गयी. इसके बाद पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा कर्नाटक के ए०डी०जी० एवं पुलिस अधीक्षक, कोप्पल से सहयोग का अनुरोध किया गया. उनके सक्रिय सहयोग से अपहृत दोनों लडकियों को बरामद किया एवं मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.