न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: वन विभाग बानो की टीम द्वारा पाड़ो के पास से 85 बोटा अवैध सखुआ की लकड़ी लदा ट्रक ( JH07 L,4146) को जप्त किया है.
सूत्रों के मुताविक पश्चिम सिंहभूम जिले के वन प्रमंडल पोड़ैयाहाट के आनंदपुर रेंज के हरता एवं उमड़ा पंचायत के जंगलों से अवैध लकड़ी का कारोबार जोरों पर है. उमड़ा, गुल्लू, खुटूंगा में जंगलों की कटाई बदस्तूर जारी है. लकड़ी तस्कर की सक्रियता से जंगल साफ हो रहे हैं. जिससे जंगली हाथियों का प्रभाव गांवों तक पहुंच गया है. किसानों की गाढ़ी कमाई की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. रेंजर अभय कुमार ने बताया कि बराबर गुप्त सूचना मिल रही थी कि बानो वन क्षेत्र से होकर अवैध लकड़ी का कारोबार जोरों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध लकड़ी लदा ट्रक जा रहा है सूचना के मुताविक वनकर्मी की टीम के साथ छापामारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में बानो-मनोहरपुर पथ पर पाड़ो के निकट ट्रक झाड़ी लगाकर खराब होने का प्रदर्शित कर रहा था जिससे पता न चले कि ट्रक में क्या है. रेंजर अभय कुमार ने टीम के साथ ट्रक की जांच की तो पाया कि ट्रक में अवैध सखुआ का बोटा है. वन कर्मियों को देखकर ट्रक का ड्राइबर और खलासी फरार हो गए. रेंजर ने बताया कि ट्रक मालिक का पता लगा लिया गया है. वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी.