न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित IAS छवि रंजन की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट 12 दिसंबर को सुनाएगी फैसला. आपको बता दे कि इस मामले में 4 मई 2023 निलंबित IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद से वह जेल में बंद है. गिरफ्तारी से पहले 13 और 14 अप्रैल 2023 को ईडी ने छवि रंजन समेत कई जमीन कारोबारी के अलग-अलग ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस मामले में फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड अफसर अली, सदाम हुसैन समेत कई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के 60 दिनों के अंदर ईडी ने जांच पूरी करते हुआ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया था. इस मामले में 8 जुलाई 2024 छवि रंजन समेत 10 के खिलाफ कोर्ट ने आरोप गठित किया था. इस मामले में जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची ने कोलकाता के जगतबंधु टी स्टेट कंपनी के मालिक दिलीप घोष को 4.55 एकड़ जमीन बेच दी थी. रांची नगर निगम से ली थी फर्जी दस्तावेज के आधार पर दो होल्डिंग नंबर. इसे लेकर थाने में दर्ज कराया गया था केस.
ये भी पढ़े: चेशायर होम स्थित1 एकड़ जमीन घोटाला मामले में, निलंबित IAS छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन सुनवाई हुई पूरी