न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 8वीं की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों का कोर्ट में सीआरपीसी 313 का बयान पूरा हो गया हैं. 25 फरवरी से आरोपी खुद के बचाव में गवाह पेश करेगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने बचाव पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया हैं. मामले में रमेश उरांव , नवीन उरांव और प्रमोद उरांव आरोपी हैं.
बता दें कि 26 सितंबर 2021 की शाम पीड़िता अकेले ही घर से कुछ दूरी पर दुकान में सामान खरीदने गयी थी. दुकान से वापस लौटने के क्रम में रास्ते में 3 आरोपियों ने उसे बहला -फुसलाकर पास के खेत में ले गये थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए थे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को धमकाया और उसके साथ किए गए कुकृत्य की बात किसी को नहीं बताने को कहा था.
आरोपियों द्वारा ये भी कहा गया अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो उसके साथ-साथ पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी. घटना के बाद नाबालिग पूरी तरह सहम गई और कुछ दिनों तक उसने ये बात किसी को भी नहीं बताई थी. हालांकि, किसी तरह हिम्मत कर उसने ये बात अपनी मां को बताई, लेकिन समाज के लोक-लाज के भय के कारण थाने की दहलीज तक पहुंचने की हिम्मत उसकी मां भी नहीं जुटा पा रही थी. वही आरोपियों को जब ये जानकारी मिली कि पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दी तब वे मामले को रफा-दफा करने का भी दबाव बनाए थे. लेकिन पीड़िता की मां ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और थाने की दहलीज तक पहुंची, जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई थी.