न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में लगातार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के लालपुर थाना पुलिस को लालपुर थाना क्षेत्र से ही एक लूट की शिकायत मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक और अशोक कुमार सिंह शामिल हैं. आरोपी बड़े ही शातिर अंदाज से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे.
ये अपराधी न सिर्फ रांची में, बल्कि दूसरे जिलों में भी लूट और छिनतई जैसी वारदात को अंजाम दिया करते थे. ऐसी ही एक वारदात इन्होंने जमशेदपुर में भी अंजाम दिया था. जिस मामले में ये जेल भी जा चुके हैं. ये भी जानकारी मिली है कि लूट और छिनतई की मोबाइल को ये कम कीमत पर बेच दिया करते थे. इनके पास से लूट के 4 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.