न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन विवाद में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले के आरोप में 5 आरोपी शंभु मुंडा,कन्हैया कुमार, आकाश दास, तरूणी कुम्हार और महावीर मुंडा साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए है. अभियोजन पक्ष ने आरोप सिद्ध नहीं किया. ऐसे में अपर न्यायायुक्त संजीव झा की कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया.
आपको बता दें कि जमीन विवाद को लेकर 22 नवंबर 2022 को JMM के पूर्व केंद्रीय सदस्य कृष्णा प्रामाणिक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने इन लोगों पर आरोप था. तमाड़ के रायडीह के पास साढ़े 35 एकड़ जमीन को लेकर कौशल किशोर सिंह और सजल मुखर्जी के बीच विवाद चल रहा था. जमीन के मूल रैयत कौशल किशोर सिंह ने समझौता के लिए JMM के पूर्व केंद्रीय सदस्य कृष्णा प्रामाणिक को बुलाया था. तभी शाम करीब 7 बजे दूसरे पक्ष के लोगों ने कृष्णा प्रामाणिक पर हार्वे हथियार से हमला कर दिया था. टांगी से सिर पर वार किए जाने से माथा फट गया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने शिकायतकर्ता के साथ डॉक्टर और आईओ समेत 10 गवाहों की गवाही दर्ज कराया था. इसके बावजूद भी आरोपियों पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाया.