झारखंडPosted at: मार्च 29, 2025 जमीन विवाद को लेकर सुनील उरांव की निर्मम हत्या के मामले में 3 आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन विवाद में 30 वर्षीय सुनील उरांव की निर्मम हत्या के मामले में ट्रायल फेस कर रहे 3 आरोपियों को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. इसमें आरोपी महेश उरांव, शिवराज उरांव और गोविंद उरांव शामिल है. इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के अनुसार, पुश्तैनी जमीन को लेकर मृतक सुनील उरांव का उनके चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था. लेकिन इस जमीन के विवाद को ओझा तांत्रिक का रंग देकर आरोप लगा रहा था. घटना के दिन सुनील उरांव अपने खेत से काम कर घर में आराम कर रहा था. इस दौरान उसके तीन चचेरे भाई महेश उरांव, शिवराज उरांव और गोविंद उरांव आए और मारपीट करते हुए उन्हें बाहर आंगन में निकाला. इसके बाद टांगी से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद उन्हें परिजन गंभीर अवस्था में रिम्स लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना के वक्त परिवार के शोर मचाने के बाद जब तक स्थानीय लोग पहुंचे तब तक आरोपी भाग गए थे. घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने इटकी थाना में कांड संख्या 65/2021 के तहत आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.