न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: NEET पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान-उल-हक, सेंटर सुप्रिटेंडेट इम्तियाज व प्रभात खबर के एक पत्रकार को CBI ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सीबीआई कई लोगों को पूछताछ के लिए हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस लेकर पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान-उल-हक से पूछताछ की थी.
सीबीआई तीनों को रांची या पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत कर आवश्यक पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी. वहीं, इन तीनों गिरफ्तारियों की खबर के बाद राज्यभर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग इस स्तर पर चर्चित प्रश्न पत्र लीक मामले में हजारीबाग के एक प्रमुख हिंदी अखबार से जुड़े पुराने पत्रकार के शामिल होने के प्रारंभिक खुलासे से हैरान परेशान हैं. बहरहाल इस मामले में CBI ने अपने अनुसंधान का दायरा बढ़ा दिया है.आने वाले समय में इस प्रकरण को लेकर सीबीआई कई और बड़े खुलासे कर सकती है. सीबीआई की चुप्पी अनुसंधान की दिशा के आगे बढ़ने के संकेत दे रही है.