अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मी की तीव्रता को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्यभर के स्कूलों के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है. इसी क्रम में रांची जिले में भी सभी श्रेणियों के विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है. यह आदेश 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा.
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रांची द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 275/2025 के अनुसार, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षाएं संशोधित समय पर संचालित की जाए. ऐसे में वर्ग KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अब सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित होंगी. वहीं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निजी विद्यालयों का संचालन आरटीई अधिनियम और विद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इस निर्णय को छात्रों की सुविधा और स्वास्थ्य हित में लिया गया कदम बढ़ाया है. इसके साथ ही आम नागरिकों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और बच्चों की सुरक्षा में प्रशासन का सहयोग करें.