झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर स्वराज मंथन कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कांग्रेस के विंग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा पुराना विधानसभा हॉल में एक कार्यक्रम "स्वराज मंथन" आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन. धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक भी मौजूद रहे है. कार्यक्रम राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस दौरान पंचायती राज व्यवस्था पर चर्चा की गई. वही कार्यक्रम में 1996 आधारित पेशा कानून हूबहु राज्य लागू हो इसको लेकर एक रेजुलेशन पास किया गया. वहीं राज्य में जल्द नगर निकाय चुनाव हो इसको लेकर रेजुलेशन पास किया गया. पंचायती राज व्यवस्था के तहत 29 अधिकार पंचायत को जल्द मिले इसको लेकर भी एक रेजुलेशन पास किया गया है.