अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को ओएनजीसी के सीएसआर मद से स्ट्रीट सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत मुखिया तारामणि देवी ने नारियल फोड़कर किया. मुखिया तारामणि देवी ने बताया कि ओएनजीसी के सहयोग से हजारी पंचायत के हजारी बस्ती, खुदगड़ा, अंबा टोला, गंझूडीह और नया बस्ती समेत विभिन्न क्षेत्रों में कुल 70 स्ट्रीट सोलर लाइट लगाई जाएंगी. इससे ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिलेगी और आवागमन में हो रही कठिनाइयों का समाधान होगा.
मुखिया ने कहा कि पंचायत के कुछ इलाकों में लाइट की कमी के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. लेकिन इन सोलर लाइट्स की स्थापना से अब अधिकतर क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठेंगे. उन्होंने ओएनजीसी प्रबंधक से भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्यों में सहयोग की अपील की.
उन्होंने कहा कि यह सोलर लाइट ग्रामीणों को समर्पित है, और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी सभी ग्रामीणों की होगी. कार्यक्रम में सीएसइपीआर संस्था के फरहान आलम, विजयानंद प्रसाद, अनादि प्रसाद, वार्ड सदस्य शशिशंकर प्रसाद, सुजीत भोक्ता, हरेंद्र प्रसाद, और सुजीत प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.