न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव में अज्ञात आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को दिनदहाड़े गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, सुरेश यादव अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए सुबह करीब 9 बजे घर से निकले थे. लेकिन वृद्ध आश्रम के पास पहुंचते ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके कारण गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़े. घायल को तीन गोलियां लगी हैं.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वही सदर डीएसपी विवेक दीप जीएमसीएच अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद हुए हैं. बता दें कि, घायल का इलाज जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा हैं. घायल सुरेश यादव की पुत्री की शादी 5 मई को है, जिसका कार्ड बांटने घर से निकले थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया हैं. वही बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए घायल को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया हैं.