न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कहा जाता है कि सफलता एक दिन मे नहीं मिलती लेकिन मन बना लिया जाए तो एक दिन जरूर मिलती है. यूपीएससी भारत की सबसे कठिनतम परीक्षा में से एक है. विजेता बनने का एक ही मकसद है अंत कर मैदान में डंटे रहना. आईएएस वंदना मीणा राजस्थान की सवाई माधोपुर की रहने वाली है औऱ ये एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखती है. इनके पिता दिल्ली पुलिस में काम करते हैं वहीं इनकी माता गृहणी है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास की ग्रेजुएशन
वंदना ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की है. उसके बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गई थी. दिल्ली के संत कोलंबा से पढ़ने के बाद डीयु से मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिगिरी ली.
घर पर रहकर की पढ़ाई-
वीणा ने बिना किसी कोचिंग के युपीएससी की तैयारी शुरु कर दी, घर में रहकर सेल्फ स्टडी की पढ़ाई की. एक इंटरव्यू में वीणा ने कहा कि घर पर सरकारी नौकरी का महौल था इसके वजह से उसे सिविल सर्विसेस के तरफ झुकाव बढ़ा.
वंदना मीणा ने 2021 में यूपीएससी क्रैक किया-
बता दें कि वंदना ने 2021 में यूपीएससी की तैयारी यूट्यूब वीडियो से शुरु की थी. खुद की मेहनत रंग लाई यूपीएससी की परूक्षा में 331 रैंक हासिल किए. आईएएस वंदना का मानना है कि किसी भी सफलता का कोई भी शार्टकट नहीं होता. पूरी मेहनत व समर्पण उसमें दिखाना पड़ता है. अधिकारी वंदना मीणा इंस्टा पर पूरा वायरल है, उनके 70 हजार फॉलोवर भी हैं. जो भी घर पर रह कर तैयारी करना चाहते हैं. आईएएस मीणा वंदना उन सारे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.