न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय विदेश सेवा (IFS) अफसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव बनाया गया है. इसको लेकर कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. 2014 बैच के IFS अधिकारी निधि तिवारी फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
कौन हैं निधि तिवारी?
2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल करने वाले निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र से आती हैं. वह पिछले दो वर्षों से PMO में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वह वर्ष 2022 में पीएमओ में अवर सचिव के रूप में शामिल हुईं थी. निधि तिवारी को PMO में तीन वर्षों से अधिक समय तक कार्य करने का अनुभव है. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में पोस्टेड थी, जहां उन्होंने निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया था.
नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी
वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल करने से पहले निधि वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) के पद पर कार्यरत थीं. वह नौकरी के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा की भी तैयारी करती थी. अब तक PMO में वह ‘विदेश एवं सुरक्षा’ विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं. जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है.