न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने महिला मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बढ़ी हुई राशि की सौगात 14 दिसंबर को संथाल परगना की धरती से शुभारंभ करेंगे. राज्य की 50 लाख महिलाओं को इस योजना का सीधा फायदा मिलेगा. बता दें कि, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया था. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट से मंईयां सम्मान योजना के तहत पांचवी किस्त के रूप में 2500 रुपए की राशि महिला लाभार्थियों के खाते में भेजने की शुरुआत करेंगे.
हेमंत सोरेन ने संथाल को ही क्यों चुना?
आमतौर पर देखा जाता है कि सरकार की योजना रांची से लागू की जाती रही है. मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों को भेजने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने संथाल परगना को चुना है. अब सवाल ये है कि हेमंत सोरेन ने संथाल को ही क्यों चुना ?
1. संथाल परगना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए काफी लकी माना जाता है. सीएम हेमंत ने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत भी संथाल की धरती से ही की थी. सीएम हेमंत ने 18 अगस्त 2024 को पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव से इस योजना को शुरू किया था. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह योजना गेमचेंजर साबित हुई.
2. झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माने जाने वाली संथाल दिशोम गुरू शिबू सोरेन का राजनीतिक कार्यक्षेत्र भी रहा है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उसङ्के भी बसंत सोरेन इसी क्षेत्र से विधायक हैं. हाल ही में सम्पन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 18 में 17 सीटों पर जीत हासिल की है.
3. लोकसभा चुनाव में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने संथाल की 3 में से 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. वो भी ऐसे समय में जब जमीन घोटाला मामले में जब हेमंत सोरेन जेल में बंद थे. संथाल की राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा और दुमका सीट से नलिन सोरेन ने जीत हासिल की थी.