देश-विदेशPosted at: अगस्त 13, 2024 Independence Day: क्यूट सी बच्ची का डांस Social Media में हुआ वायरल, लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आजादी का जश्न मनाने के लिए 15 अगस्त को सब पूरी तरह से तैयार हैं. इस दिन लोगों में एक अलग ही जज्बा व एनर्जी देखने को मिलती है. इस दिन स्कूलों में तरह तरह के कई प्रोग्राम होते हैं. जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं. कुछ बच्चे तैयारी में जुट गए हैं तो कुछ की तैयारी पूरी हो चुकी है. एक ऐसी ही बच्ची का डांस सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. एक देश भक्ति गाने पर एक बच्ची डांस करते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. अभी लोग जी भर कर उस बच्ची पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची सुट पहन कर तिरंगे की चुन्नी हात में लेकर इंडिया वाले गाने पर डांस करते नजर आ रही है. हर कोई इसके प्यारे स्टेप की बहुत तारीफ कर रहा है.
बच्ची का डांस देख लोग बहुत खुश हैं और वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस लिटिल गर्ल ने कर दी शुरुआत गॉड ब्लेस यू.' वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'सो प्राउड ऑफ यू बेटा.' 15 अगस्त से पहले सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाना शुरु कर दिया है. 15 अगस्त के दिन बच्चे अपने कई स्टाइलिश युनिफार्म में नजर आते हैं. जो काफी आकर्षक रहते हैं.