Friday, Oct 25 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग में निर्दलीयों की सेंध कांग्रेस-भाजपा की राह नहीं आसान, कड़ी टक्कर तय

हजारीबाग में महामुकाबला निर्दलीयों की चुनौती से कांग्रेस-भाजपा को बड़ा झटका
हजारीबाग में निर्दलीयों की सेंध कांग्रेस-भाजपा की राह नहीं आसान, कड़ी टक्कर तय

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क: विधान सभा चुनाव 2024 के लिए हजारीबाग सदर विधान सभा की सीट काफी हॉट मानी जा रही है. यहां पर मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. लेकिन इस बार मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं.  जिससे इस सीट पर मुकाबला नहीं महामुकाबला होने की उम्मीद है. हजारीबाग सदर विधान सभा से भाजपा की ओर से टिकट के कई दावेदार थे यही हाल कांग्रेस का भी था. भाजपा ने प्रदीप प्रसाद व कांग्रेस ने मुन्ना सिंह जैसे अनुभवी नेताओ पर दांव खेला है जिससे हज़ारीबाग़ सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. 


प्रदीप प्रसाद वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का दामन थामा था तब से वर्तमान समय तक भाजपा की सिद्धांतों और कार्यों को बखूबी निभाया वर्तमान समय में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के दायित्व को निभा रहे थे. वही मुन्ना सिंह भी कांग्रेस में पहले थे. बाद में बाबूलाल के जेवीएम में गए बाद में कांग्रेस का दामन जून 2023 में थाम लिया. दोनों एक दूसरे से भली भाति परिचित है और एक दूसरे के मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष को समझते और जानते है. इसलिए इस बार सदर विधान सभा की लड़ाई जबरदस्त होगी. ऊपर से निर्दलीय हर्ष अजमेरा, किशोरी राणा, उदय मेहता भी मैदान में तैयार है.

 

किशोरी राणा ने विस्थापन पर बहुत काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रो में उनकी छवि साफ़ सुथरी है और पकड़ भी अच्छी है. ज्ञात हो की सदर विधान सभा सीट को भाजपा का सेफ सीट माना जाता है. लेकिन इस बार मुन्ना सिंह के कांग्रेस के टिकट पर ताल ठोकने से और किशोरी राणा व हर्ष अजमेरा के मैदान में आने से ये मुकाबला प्रदीप प्रसाद के लिए आसान नहीं होने वाला है. क्योकि कांग्रेस के पक्ष में स्वर्ण वोट और मुस्लिम मतदाता का वोट एकतरफा होने की उम्मीद है वही प्रदीप प्रसाद के पक्ष में ओबीसी और हिन्दू मतों का वोट जिसमे सभी जाती शामिल है उनका रुझान रहेगा. 

 

जो जिसकी मतों में जितना सेंधमारी कर पाया पलड़ा  उसी का भारी रहेगा. उसके बाद निर्दलीय से अगर कोई बढ़िया उम्मीदवार खड़ा हो गया तो उसके भी जितने के चांस बढ़ जायेंगे. हज़ारीबाग़ का सदर सीट इस बार खुले मैदान की तरह है. जो अच्छा दौड़ लगा पाने में सफल हुआ, उसकी नैया पार लग जाएगी.  इस बार १०० प्रतिशत की गारंटी किसी भी उम्मीदवार की नहीं कही जा सकती. बहुत सालो के बाद सदर विधान सभा सीट पर ये देखने को मिल रहा है. 

 

 

टिकट बटवारे के बाद भाजपा में भड़की बगावत की आग

 

बड़कागांव विधानसभा सीट रामगढ जिला के अंतर्गत जोड़ दिया गया है. हज़ारीबाग़ की दो सीट बरही और मांडू तो सही है लेकिन  सदर विधान सभा और बरकट्ठा विधान सभा विधानसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही घमासान मचने लग गया है. बगावत के सुर उठने लगे हैं. बरकट्ठा सीट से टिकट नहीं मिलने से निराश हुए दावेदार कुमकुम देवी तो रोने ही लग गए. उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.बरकट्ठा की रामगढ़ सीट पर भी बगावत के आसार बन रहे हैं और कुमकुम ने चुनाव लड़ने की घोसना कर दी है. 

सूचना है की भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार हर्ष अजमेरा भी कार्यकर्ताओ की दबाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.

 

हर्ष अजमेरा ने अपने समर्थकों का आभार प्रकट किया और कहा है की आप सभी का स्नेह और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं जनता की समस्याओं को गहराई से समझता हूं और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का वादा करता हूं मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान खोजा जाए. आपके इस भरोसे ने मुझे और भी मजबूती दी है.  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं आप सबों के आशीर्वाद से अवश्य चुनाव लड़ूंगा आप सबों का साथ विश्वास मेरे लिए काफी महत्पूर्ण है.  ज्ञात हो की भाजपा ने जब से टिकट की घोषणा की है तब से ही  कहीं खुशी तो कहीं गम वाले हालात हो गए थे. टिकट मिलने वाले नेताओं के खेमे में पटाखे छोड़े जाने लगे तो टिकट से वंचित रहे नेताओं के खेमों में चुप्पी छा गई.

 


 
अधिक खबरें
हुसैनाबाद से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 11:02 PM

हुसैनाबाद हरिहरगंज 79 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के उमीदवार पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पूर्व उन्होंने अपने घर से हजारों हजार की संख्या में झामुमो कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण किया एवं जनता को अभिवादन किया शहर में चौक चौराहों पर महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके नामांकन में अपार भीड़ दिखने को मिला शहर में हर तरफ राजद समर्थक ढोल नगाड़ा बाजा गाजा के साथ उत्साहित होकर नारे लगाते दिखे. उनके नामांकन में भीड़ से शहर यातायात व्यवस्था घण्टों प्रभावित रहा चारो तरफ गाड़ियों व समर्थकों के जनसैलाब से जाम देखने को मिला.

नक्सल विरोधी अभियान में पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में नक्सल सामग्री बरामद
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:49 PM

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का शीर्ष स्तर का इनामी नक्सली शशिकांत (10 लाख का इनाम) अपने सहयोगियों 2. नगीना, 3. गौतम, 4. जितेंद्र, 5. शंभू, 6. मुखदेव के साथ छतरपुर थाना अंतर्गत भीखही, पलवा, शाही और तुरीदाग के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी पर 5 दिनों तक गैरकानूनी हिरासत का आरोप, डीजीपी से शिकायत
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:44 PM

अमन कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति ने डीजीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद और एएसआई ने उसे गैरकानूनी तरीके से पांच दिनों तक हिरासत में रखा. अमन चौधरी के अनुसार, थाना प्रभारी ने उसे सादे कागजातों पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया. यह कार्रवाई कशिश कुमारी के पिता सरोज कुमार की गलत शिकायत के आधार पर की गई, जो कि अमन की दोस्त हैं.

सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में किया नामांकन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:25 PM

सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने गुमला में अपना नामांकन किया.भरनो और सिसई के विभिन्न मंदिरों माथा टेक कर आशीर्वाद लेकर गुमला के लिए निकले. बता दें कि डॉ अरुण उरांव भरनो प्रखंड के दतिया बसाईर टोली गांव के रहने वाले हैं और बाबा बंदी उरांव के सुपुत्र और बाबा कार्तिक उरांव के दामाद हैं.

भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 10:14 PM

भाजपा ने झामुमो के उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की और मुख्य चुनाव पदाधिकारी रवि कुमार से इस संबंध में अनुरोध किया.