न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद हरिहरगंज 79 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के उमीदवार पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पूर्व उन्होंने अपने घर से हजारों हजार की संख्या में झामुमो कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण किया एवं जनता को अभिवादन किया शहर में चौक चौराहों पर महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके नामांकन में अपार भीड़ दिखने को मिला शहर में हर तरफ राजद समर्थक ढोल नगाड़ा बाजा गाजा के साथ उत्साहित होकर नारे लगाते दिखे. उनके नामांकन में भीड़ से शहर यातायात व्यवस्था घण्टों प्रभावित रहा चारो तरफ गाड़ियों व समर्थकों के जनसैलाब से जाम देखने को मिला.
उन्होंने अपने नामांकन के बाद शहर के पंच सरोवर पार्क मैदान में भारी जन सभा को भी संबोधित किया. मौके पर बिहार के राज्यसभा सांसद व राजद के झारखण्ड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, गोह विधानसभा के विधायक भीम सिंह यादव, पड़ोसी जिला के नबीनगर के विधायक डब्ल्यू कुमार सिंह समेत राजद प्रदेश व जिला के कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया. वही संजय कुमार सिंह यादव ने आये हुए नेताओं का स्वागत किया.
मौके पर जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन व संयुक्त महागठबंधन की सरकार ने राज्य सही दिशा व दशा देने का काम किया है.चाहे महिलाओं की सम्मान मे 21 वर्ष से 49 वर्ष के बहनों को मइया सम्मान योजना, अबुआ आवास, 200 यूनिट बिजली बिल माफ सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का सौगात दिया है. मौके पर राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस के प्रदेश सचिव, सत्यनारायण सिंह, नदीम खा, झामुमो के छेदी खान, डॉ एजाज आलम, पूर्व नपं अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी,प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी, मदन पासवान,कृष्ना बैठा,अशोक यादव, सुदेश्वर राम, समेत हजारों के संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.