न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक महोदया को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का शीर्ष स्तर का इनामी नक्सली शशिकांत (10 लाख का इनाम) अपने सहयोगियों 2. नगीना, 3. गौतम, 4. जितेंद्र, 5. शंभू, 6. मुखदेव के साथ छतरपुर थाना अंतर्गत भीखही, पलवा, शाही और तुरीदाग के जंगलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम में छतरपुर थाना प्रभारी पु०अ० नि० प्रशांत प्रसाद, पांकी थाना प्रभारी पु०अ० नि० राजेश रंजन, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी पु०अ० नि० अमित द्विवेदी, तकनीकी शाखा और SAT 32, SAT 97, SAT 24 के सशस्त्र बल शामिल थे.
जैसे ही टीम तुरीदाग के जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने अचानक पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने उग्रवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन गोलीबारी जारी रही. जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. पुलिस के सशक्त प्रतिरोध को देखकर उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ों का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गए.
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद वस्तुएं:
1. नक्सली पर्चे
2. दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री
3. मोबाइल फोन और चार्जर
4. मेडिकल सामग्री
5. प्लास्टिक की चटाई, छाता, टांगी
6. 18 गोलियों के खोखे
7. कपड़े
पलामू पुलिस की यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.